
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत दलदली गांव में 30 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म करने के मामले में बीते दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी मामले को लेकर पुलिस ने एक और आरोपी बिशु महतो को गिरफ्तार किया है. बिशु ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. बता दें कि दलदली गांव निवासी 30 वर्षीय एक महिला के साथ छह लोगो ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर राजू कर्मकार, विश्वनाथ धीबर और देवेन धीबर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली थी. इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.