

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित आवासीय कॉलोनी निवासी युवती से पुलिसकर्मी के बेटे द्वारा घर में घुसकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इधर पीड़िता के घर पर अक्सर असामाजिक तत्व ताकाझांकी करते है. शनिवार देर रात को भी एक युवक पीड़िता के घर पहुंचा और उसके घर में ताकाझांकी कर रहा था. ये सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक उसके घर के दरवाजे के पास आता है और अंदर झांकने की कोशिश करता है. वह काफी देर तक दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है. सीसीटीवी देखने के बाद युवक वहां से फरार हो जाता है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

पीड़िता ने बताया कि उसे रास्ते में असामाजिक तत्व रोक कर केस उठाने की धमकी देते है, केस नहीं उठाने पर जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी देते है. पीड़िता ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की है पर पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दे कि 3 अगस्त की रात 1 से 2 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाले एक पुलिस कर्मी के नाबालिग बेटे ने गेट खटखटाकर उसके घर में जबरन घुस आया और दुष्कर्म किया. दूसरे कमरे से जब पीड़िता की मां और बहन पहुंचीं तो आरोपी फरार हो गया. रात में पीड़िता गोविंदपुर थाना पहुंची तो थाना प्रभारी समेत पुलिस ने मामले को दबाने के लिए उसकी नाइटी को धुलवा दिया. पुलिस व अन्य दो आरोपियों ने पीड़िता पर दबाव डालते ही थाना में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराया कि उसके साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है. बाद में एसएसपी के निर्देश पर चार लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया गया था.