
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत साबरमती रोड में बाइक सवार दो युवकों ने अपने पति के साथ जा रही महिला से छिनतई का प्रयास किया. हालांकि इसमें अपराधी सफल नहीं हो पाए. इस घटना में महिला सड़क पर ही गिरकर घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने अपराधियों का काफी दूर तक पीछा भी किया पर अपराधी तेजी से मौके से फरार हो गये. इधर महिला को हल्की चोटें आने पर उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ जा रही थी. पीछे से बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आये और महिला से उसका पर्स छीनने का प्रयास किया. महिला पर्स जोर से पकड़े हुए थी, जिस कारण अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाये और मौके से फरार हो गए.
[metaslider id=15963 cssclass=””]