जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रेड क्रॉस भवन के पास ओवर टेक करने के दौरान एक तेज़ रफ्तार बाइक कार से टकरा गई. इस घटना में बाइक चालक कार के आगे का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इधर बाइक में बैठा अन्य युवक
के अलावा एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार का अगला हिस्सा और कांच चकनाचूर हो गए. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनो घायलों के अलावा कार सवार को भी इलाज के लिए टी एम एच पहुंचाया जहां बाइक चला और बाइक सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. कार चालक ने बताया कि वह अपने कार से साकची की ओर से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था. रेड क्रॉस भवन के पास सामने से एक बाइक एक कार को तेजी से ओवर टेक कर रही थी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बाइक उनसे आकार टकरा गई. बाइक चालक उसकी कांच पर आकर गिरा. फिलहाल बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.