जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई पुल के पास के पास स्टेशन से आदित्यपुर स्थित घर जा रही महिला से चलती ऑटो में दो बदमाशों ने क्लोरोफॉर्म सुंघाकर छिनतई का प्रयास किया. महिला चलती ऑटो से कूद गई. इधर ऑटो में सवार महिला के भाई ने बदमाशों को पकड़ना चाहा पर उनमें से एक बदमाश घटनास्थल से भागने में सफल रहा. हालांकि घटना में एक बदमाश को पकड़ लिया गया है. (नीचे डिटेल पढ़े)
. इधर घटना के बाद लोगों की भिड़ जमा हो गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाए गए बदमाश के अलावा ऑटो चालक को थाने ले गई. पकड़ाए गए बदमाश का नाम मो आरज़ू है, वह जुगसलाई का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने भाई के साथ बांकुड़ा से वापस आदित्यपुर माझी टोला स्थित अपने घर जा रही थी. स्टेशन से उसने शेयर मे ऑटो किया. बिस्टुपुर गैरेज गांव के पास दो युवक ऑटो में सवार हुए. ऑटो में सवार होने के बाद ही बदमाश ने अपने पास से क्लोरोफॉर्म निकला और महिला के मुंह में सटा दिया. महिला चलती ऑटो से कूद गई. फिलहाल महिला के परिजन बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत कर रहे है.