क्राइमjamshedpur-big-crime-जमशेदपुर में एसएसपी, सिटी एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर...
spot_img

jamshedpur-big-crime-जमशेदपुर में एसएसपी, सिटी एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर चेकिंग कर रहे थे, ‘अपराधियों ने जमशेदपुर की सड़कों पर मचाया ‘कोहराम’, बिष्टुपुर व साकची में 3 जगह एक साथ छिनतई, कदमा व बिष्टुपुर पुलिस सीमा विवाद में फंसे, अपराधी भाग निकले

राशिफल


जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसका अंदाजा लगाने के लिए शनिवार की बड़ी घटना को देखकर लगाया जा सकता है. जमशेदपुर में पुलिस कप्तान एसएसपी डॉ एम तमिल वणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना के पदाधिकारी चेकिंग कर रहे थे. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे थे तो चेकिंग अभियान चल रहे थे. लोगों को डबल राइडिंग करना भी मना है, लेकिन अपराधियों ने तीन घटना को अंजाम एक पर एक कर दिया. किस कदर अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है और पुलिस की चेकिंग का क्या सच है, इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. एक घटना साकची थाना क्षेत्र में घटी तो दूसरी घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में तो तीसरी घटना बेल्डीह लेक के आसपास का इलाके में घटी, लेकिन कदमा थानेदार कहते है कि वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में घटा है तो बिष्टुपुर थानेदार बोल रहे है कि कदमा थाना क्षेत्र में घटना घटी है. इस थाना के विवाद में अपराधी भाग निकले और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि छापामारी की जा रही है. सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान की जा रही है. सभी घटनाएं दोपहर के साढ़े बारह बजे से लेकर डेढ़ बजे के बीच घटी है. इन तीनों घटना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. जमशेदपुर शहर के सारे सड़कों को सील कर दिया गया है, लेकिन अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका है. वैसे थाना क्षेत्र के विवाद के मसले को लेकर जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है और कार्रवाई भी हो सकती है. फिलहाल अपराधी को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है.

देखिये तीनों घटना कहां कैसे घटी है
पहली घटना

साकची थाना क्षेत्र में एक घटना घटी. मानगो डिमना रोड निवासी कमल मैती की पत्नी सावरी मैती बिष्टुपुर स्थित एलआइसी बिल्डिंग से एलआइसी के काम करके लौट रहे थे कि साकची थाना क्षेत्र स्थित गरमनाला चौक (टाटा स्टील सिक्यूरिटी सेंटर) के पास उनकी स्कूटी को अपराधियों ने रोका और पीछे से झपट्टा मारकर सोने का चेन लेकर भाग निकले. उक्त महिला और उसके पति ने स्कूटी से उन अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भाग निकले. दोनों बलाइक पर सवार थे.
दूसरी घटना
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कीनन स्टेडियम के पास (दोराबजी टाटा पार्क के पास) नेहा यादव नामक महिला अपने बच्चे के साथ जा रही थी. उक्त महिला के पास पीछे से बाइक पर सवार एक अपराधी आया और उसके गले से चेन छिनकर भाग निकला. उक्त अपराधी वहां से इतनी तेजी से भागा कि कोई पकड़ ही नहीं पाया.
तीसरी घटना
बेल्डीह लेक के पास अंकी डे नामक महिला अपने किसी काम से कदमा की ओर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने उक्त महिला से चेन की छिनतई कर ली और भाग निकले. इस दौरान महिला कभी बिष्टुपुर थाना फोन करती तो उनको कहा जाता कि वह कदमा थाना क्षेत्र पड़ता है तो कदमा थाना जब फोन करती तो बताया जाता कि वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का मामला है. इसी उलझन में अपराधी भाग निकले.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading