

जमशेदपुर : जमशेदपुर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आम आदमी तो क्या अपराधी अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र का है. जहां गश्ती के दौरान पांडे कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने एएसआई सुमित कुमार को पत्थर से कुचल कर अधमरा कर दिया. आनन- फानन में सुमित कुमार को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया है. जहां एएसआई की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात एएसआई सुमित कुमार गश्ती दल के साथ पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. (नीचे देखे पूरी खबर)


इसी दौरान पांडे कॉलोनी के समीप स्थित मैदान में शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा देख उन्हें खदेड़ने लगे. इसी दौरान 4- 5 की संख्या में अपराधियों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया. किसी तरह गश्ती दल तो वहां से बच निकले, मगर अपराधियों के हत्थे एएसआई सुमित कुमार चढ़ गया. जब तक गश्ती दल के जवान जवाबी बचाव के लिए पहुंचे तब तक अपराधियों ने सुमित को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया था, और मौके से भाग निकले. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.