
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर में सोमवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना के दूसरे दिन समझौता कराने के ठीक पहले एक बार फिर से दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें तीन से अधिक लोग घायल हो गये. इस घटना के दौरान घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन के ड्राइवर और उनके परिजनो ने जमकर वहां बवाल काटा, जिसका जवाब स्थानीय लोगों ने दिया, जिसको लेकर जमकर बवाल हो गया. घटना के बाद तनाव उत्पन्न हो गया, जिसको लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. सोमवार को ही इस मामले को लेकर जमकर हंगामा और मारपीट की घटना घटी थी. दोनों पक्षों की ओऱ से जमकर बवाल किया गया था, जिसमें पत्थरबाजी भी हुई थी. घटना में दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग शामिल हो गए थे.

रात को ही पुलिस की ओर से इसी मामले को लेकर मंगलवार को बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश झा ने दोनों पक्ष के बीच समझौता कराने पहुंचे थे. मंगलवार की शाम चार बजे समझौते के लिए दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया था. बिरसानगर थाना प्रभारी के जाने के बाद घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के चालक बादल कर्मकार ने अन्य लोगो के साथ मिलकर विपक्षी खेमे के लोगों पर जमकर पथराव कर दिया. इसी बीच बादल कर्मकार और अमन कर्मकार अपने साथ लगभग 100 लोग दूसरे पक्ष के बबलू यादव के घर में घुस गए और उन्हे घसीटते हुए बाहर ले गए. उनके साथ मारपीट भी की.

इसके अलावा राखी सरदार, केदार सरदार और एक बच्चा भी घायल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इधर पुलिस को देखकर सभी भाग खड़े हुए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बबलू यादव ने बताया कि बादल कर्मकार मंदिर की जमीन को हड़पना चाहता है. इसी बात को लेकर वह मंदिर के ईर्द-गिर्द दीवार खड़ी कर रहा है.
इस बात को लेकर सोमवार रात को भी मारपीट हुई. मंगलवार को जब वह शिकायत के लिए थाना गए तो थाना प्रभारी ने बस्ती में आकर मामला शांत करवा दिया औऱ चार बजे बैठक कर मामले में समझौता करने की बात कही. थाना प्रभारी के जाने के थोड़ी देर बाद ही बादल, अभिषक, अनिता, चंदन, सुनामी औऱ अन्य 100 से 150 लोग आए और घर पर पथराव कर दिया.
फिलहाल बादल कर्मकार फरार है. उनका पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल बंद आया. बता दे कि सोमवार की रात भी दोनों गुट में मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. इस मामले में बादल कर्मकार ने गिट्टी मशीन के पास रहने वाले कटोर यादव, रेशु यादव, मोटा रोहित, चंदन, क्रेक रघु, नट्टा, राकेश समेत 15-20 अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की थी वहीं दूसरे पक्ष के कटोर यादव ने बादल कर्मकार उनके बेटे अभिषेक समेत बस्ती के अन्य पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इलाके में क्यूआरटी टीम तैनात कर दिया है.