जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक के पास पिता और बेटी की लाश मिली है. यह प्रीतपाल सिंह और उनकी बेटी का शव है, जो बिष्टुपुर का बताया जा रहा है. हालांकि, अब तक उनका पता स्पष्ट नहीं हो पाया है. रेलवे फाटक के पास से गुजरने वाले लोगों ने देखा कि कुछ दूरी पर एक पिता और बेटी के खून से सने कटे हुए शव है, जो ट्रेन के गुजरने से कट गया है. तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी. रेलवे पुलिस ने शव की छानबीन की, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में उसने कहा है कि उसका केस संख्या 222/2020 लंबित है, लेकिन उस केस को वापस लेने के लिए आरोपी परमजीत सिंह सैनी और जसबीर सिंह बना रहे है. उसके पिता के साथ भी मारपीट आरोपियों ने किया था. कभी नेता और कभी किसी के दबाव के कारण उसको केस वापस लेने की मांग की थी. उसने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि परमजीत सिंह की गिरफ्तारी दिसंबर 2020 में ही होना था, लेकिन वारंट के बावजूद उसने पैसे और पैरवी के दम पर केस को ठंडे बस्ते में डलवा दिया. सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि 25 जून 2021 को 9.30 बजे राजेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ हरजीत सिंह और उसकी पत्नी हरजीत कौर और मामी संतोष और भी लोग उनको मारने के लिए आये और जबरदस्त घर में घुसकर केस को वापस लेने का दबाव बनाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पिता और बेटी काफी देर से जुगसलाई फाटक के पास घुम रहे थे और पेट्रोल पंप के पास ही टहल रहे थे. ट्रेन को देखकर वे लोग सामने आ गये और फिर रेलवे लाइन पर दोनों सो गये, जिससे वे दोनों की जान चली गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
jamshedpur-big-news-breaking-जुगसलाई रेलवे फाटक के पास पिता और बेटी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, अपराधियों के दबाव से डरकर की दंपति ने आत्महत्या, सनसनी
[metaslider id=15963 cssclass=””]