जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई पुल के पास चलती ऑटो से महिला से छिनतई का प्रयास के मामले में पुलिस ने जुगसलाई निवासी मो मंजूर उर्फ शकिल को जेल भेज दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मो मंजूर इससे पहले भी मोबाइल छिनतई के मामले में जेल जा चुका है. बता दें कि गुरुवार की रात महिला अपने भाई के साथ स्टेशन से ऑटो में सवार होकर आदित्यपुर स्थित अपने घर जा रही थी. उसी दौरान बिस्टुपुर गैरेज गांव के पास से दो युवक ऑटो में बैठे. थोड़ी दूर जाने पर ही मो मंजूर ने महिला को क्लोरोफार्म सुंघाकर छिनतई का प्रयास किया. महिला चलती ऑटो से कूदकर छिनतई से बची. बाद में ऑटो चालक ने सड़क किनारे खड़े पीसीआर वाहन के पास ऑटो रोक दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Jamshedpur : महिला से छिनतई का प्रयास के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने एक को भेजा जेल
[metaslider id=15963 cssclass=””]