jamshedpur-bjp-leader-death-issue-भाजपा नेता दशरथ सिंह की मौत के कारणों की नये सिरे से होगी जांच, आत्महत्या के पीछे के कारणों का होगा खुलासा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके मुसाबनी में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके नेता दशरथ सिंह की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले की नये सिरे से जांच की जायेगी. इस मामले को लेकर एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस की ओर से उनके भाई के बयान पर पांच लोगों पर एफआइआर दायर किया है. इस मामले को लेकर नया मोड़ भी आया. आपको बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा नेता दशरथ सिंह ने मंगलवार को आत्म्यहत्या कर ली थी. उनकी मौत से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. मौत से पहले उन्होंने अपने आत्महत्या करने की वजह बताते हुए एक सुसाइड नोट छोड़कर गए थे. इस पर गुरुवार सुबह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है. उन्होंने इस मामले में ट्वीट करते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय से सुसाइड नोट के आलोक में गहराई से जांच की मांग की है. इस पर झारखंड पुलिस कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. जमशेदपुर पुलिस ने सूचित किया है कि इस पर मामले में उचित जांच कर कार्यवाही की जा रही है. पुलिस इस मसले को लेकर अपने स्तर से जांच कर रही है. हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से किसी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन पूछताछ शुरू हो चुकी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!