
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होने पर जमशेदपुर के भाजपाइयों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर घटना पर अब तक पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर हमलावरों के जल्द गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई. ज्ञापन में बताया गया की घटना के 15 दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी ना होना चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. इस अवसर पर जानकारी देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि पंद्रह दिनों पहले राम सिंह मुंडा पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. उनका इलाज अब भी टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है. परंतु पुलिस द्वारा अब तक किसी हमलावर के गिरफ्तारी ना होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इस मामले में प्रदेश स्तर पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस घटना की भर्त्सना की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करे अन्यथा भाजपा सड़क पर आंदोलन को बाध्य होगी. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बारी मुर्मू, काजू शांडिल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष बीनानंद सिरका, उपेंद्र नाथ सरदार, विजय गोंड व अन्य मौजूद थे.