
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत डिस्पेंसरी के पीछे स्थित क्वार्टर में मनदीप कुमार का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. इधर सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मनदीप एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड कंपनी में गार्ड का काम करता था. परिजनों के अनुसार मनदीप रात 9 बजे घर से काम के लिए निकला था. देर रात 2 बजे उसके घर पर कंपनी के पांच लोग पहुंचे और बताया कि मनदीप की तबीयत खराब है. उसकी स्थिति ठीक नहीं है. जब देर रात वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनदीप फंदे से लटका हुआ है. मौके पर पहुंच कर जानकारी हुई कि रात 11 बजे ही उसे फंदे पर लटका पाया गया था. उन्होंने हत्या का शक सहकर्मियों पर जताया है. फिलहाल परिजन बर्मामाइंस थाने में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, युवा यादव महासभा के अध्यक्ष सह समाजसेवी प्रताप कुमार यादव ने कहा है कि मौत की वजह संदेहास्पद है. बस्तीवासी एवं यादव महासभा के कुछ प्रतिनिधि घटनास्थल पर गए एवं जायजा लिया तो सच मे मौत संदेहास्पद लगी. तत्काल केस करने के लिए परिवार को मदद की गई, जिसमें परिवार वालो ने यह लिखित दिया कि मनदीप की हत्या हुई है एवं हत्या के उपरांत उसे वह लटकाया गया है. उसके उपरांत जब एसआइएस सिक्युरिटी वालो से मुआवजा की बात की गई तो उनका रवैया बहुत उदासीन था एवं सिर्फ 1 लाख देने के बात की जा रही थी. इसके साथ ही जब प्राइमरी कंपनी जुस्को के हेड कैप्टेन धनंजय मिश्रा से यादव महासभा के अध्यक्ष सह समाजसेवी प्रताप कुमार यादव ने फ़ोन पर मुआवजा की बात की यह बोलकर कि प्राइमरी कंपनी आपकी है तो उन्होंने भी झुंझलाते हुए रवैये में यह कहा कि कोई मुआवजा नही मिलेगा. उनकी कॉल रिकॉर्डिंग यादव महासभा के पास उपलब्ध है. इसके बाद श्री यादव ने एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी एवं जुस्को प्रबंधन के उदासीन रवैया को देखते हुए मृत शरीर का पोस्टमार्टम ना कराते हुए प्रशासन को यह बोल दिया कि जब तक उचित मुआवजा नही तब तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नही करेंगे.