जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां के डोबो रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने रविवार को एक बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे मे मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी के रहने वाले बाइक सवार तीन युवक अफजल, इरफान और फरहान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां दो घायलों का इलाज चल रहा है. एक युवक फरहान की गंभीर हालत देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का इलाज शुरू कराया. तीनों युवक घर से काम करने की बात कह कर निकले थे और घूमने जा रहे थे.