
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कपाली थाना अंतर्गत अलबेला गार्डन के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट विकास ठाकुर से बाइक सवार दो अपराधियों ने चाकू दिखाकर लूट कर ली. विरोध करने पर अपराधियों ने विकास के पेट में चाकू से वार भी कर दिया और लूट कर मौके से फरार हो गया. इधर विकास किसी तरह बाइक चलाकर बिष्टुपुर पहुंचा और अपने बॉस महेश सिंह को फोन कर बुलाया. महेश विकास के पास पहुंचे और उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. विकास आदित्यपुर के इच्छापुर में रहता है और जेना स्मॉल फाइनेंस बैंक में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. घटना के संबंध में विकास ने बताया कि वह 33 लोगों से कुल 80 हजार रूपए लेकर वापस ऑफिस का रहा था. अलबेला गार्डन के पास एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसे रोककर बैग मांगने लगे. एक युवक ने हेलमेट पहला हुआ था और एक ने मास्क लगाया हुआ था. उनमें से एक ने बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसने चाकू से में वार कर दिया. उसने तब भी बैग नही छोड़ा और युवक ने दूसरी बार चाकू से वार कर दिया और बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है.