जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने एक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाए गए अपराधियों में आजादनगर रोड नंबर 3 निवासी मो फिरदौस, रोड नंबर 14 निवासी मो तैयब, रोड नंबर 13 निवासी मजीद अनवर, रोड नंबर 6 निवासी मो शकील, हुसैनी मोहल्ला निवासी मो जुनैद, मो समीद उर्फ शंभू और गुलाम सरवर शामिल है. फिरदौस के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो मैगजीन भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोड नंबर 6 में एक युवक हथियार लेकर तिर्की स्टोर के सामने है. (नीचे पूरी खबर देखें और देखें वीडियो)
इसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर मो फिरदौस, मो तैयब, माजिद अनवर और मो शकील को पकड़ा. पुलिस ने फिरदौस के पास से एक झोला बरामद किया जिसमे एक पिस्टल और मैगजीन था. पुलिस सभी को थाने ले आई. पूछताछ में फिरदौस ने बताया कि छोटू बच्चा गैंग चिंटू, और वारिस बच्चा के अलावा अन्य लोगों ने कपाली में 28 जून को उसके घर के पास जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की थी. इस घटना के बाद वह छोटू बच्चा से बदला लेना चाहता था. इसलिए उसने अपने पुराने साथी इरशाद से संपर्क किया. इरशाद ने उसे बताया कि उसके घर पे एक पिस्टल पड़ी है. इरशाद ने अपने साथी गुलाम सरवर को संपर्क कर घर से पिस्टल लेने को कहा, गुलाम ने वह पिस्टल मो समिद को से दिया. मो समिद ने मो जुनैद को हथियार देकर कहा कि एक व्यक्ति उससे हथियार ले लेगा. इसके बाद शनिवार की शाम को फिरदौस ने जुनैद से हथियार ले लिया. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि फिरदौस और इरशाद की दोस्ती सउदी में ही हुई थी. दोनो एक साथ काम करते थे. पुलिस इरशाद का पासपोर्ट रद्द करने की भी अनुशंसा करेगी. फिरदौस को पकड़कर पुलिस ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है.