
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली के तामोलिया मुख्य सड़क (आजादनगर के पास) किनारे मानगो गुलाब बाग निवासी इरशाद की धारदार हथियारों से वारकर हत्या कर दी गयी. उसके शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें लगी है. पीठ, छाती, कमर, कुल्हा के पास अपराधियों ने हमला कर उसकी जान ले ली है. बताया जाता है कि इरशाद कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे घायल हालत में पाया गया था. उसको तत्काल स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान इरशाद के रुप में बात हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कपाली क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध के कारण चिंताएं बढ़ती ही जा रही है. दो जिलों का सीमा क्षेत्र होने के कारण यहां अपराध कर लोग जिले के बीच की दूरियों का लाभ उठा रहे है और हर दिन हत्या, लूटपाट, मारपीट, हमला जैसी घटनाएं हो रही है. ईद के मौके पर इस तरह की घटना होने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. ईरशाद कांवाई चालक है, जो ईद के मौके पर घर आया था. ईरशाद शादीशुदा था और एक बच्चा भी है.