
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी से नदी के किनारे सोमवार को एक शव बरामद किया गया है. शव टेल्को थाना क्षेत्र निवासी संटू डे का बताया जा रहा है. संटू 10 नवंबर से गायब था. इस मामले में परिजनों ने टेल्को थाना में सनहा भी दर्ज कराई थी. शव सड़ी गली अवस्था में ही जिससे यह बताना मुश्किल है कि यह हत्या है या नहीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी देते हुए एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना मिली थी. शव टेल्को से गायब संटू डे का हो सकता है. फिलहाल परिजनों द्वारा शव की पहचान कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.