
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम मॉल के बगल में अर्ध निर्मित जुस्को (अब टाटा स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटिलिटी कंपनी) के मॉल से सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि, सिक्योरिटी गार्ड पड़ोसी जिला सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर का रहनेवाला था और उसका नाम जयप्रकाश सिंह है. (नीचे पूरी खबर पढ़े)

वे 3 दिनों से अपने घर नहीं गए थे. परिजनों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाने को दी. इसके बाद बिष्टुपुर थाना मामले की तफ्तीश में जुटी. इधर बुधवार को बिष्टुपुर थाना द्वारा जुस्को मॉल में मिले एक शव की शिनाख्त करने परिजनों को बुलाया गया. जहां पहुंचने पर परिजनों गार्ड की जयप्रकाश सिंह के रूप में की. बताया जाता है, कि वे ब्रैवो सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते थे. वहीं परिजनों ने गार्ड के हत्या की आशंका जताते हुए मुआवजा मिलने तक शव नहीं उठाए जाने की बात कही. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं जांच करने पहुंची बिष्टुपुर थाना पुलिस ने गार्ड के ऊंचाई से गिरने पर मौत होने की आशंका जताई है. बताया जाता है कि मृतक के सर में गम्भीर चोटें आईं हैं. आपको बता दें कि वर्षों से यह मॉल बन्द है जहाँ सिक्योरिटी गार्ड की लाश मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है कि आखिर तीन दिनों से गार्ड गायब था और शव मॉल में पड़ा था और किसी को कोई सूचना तक नही मिल पाई.