
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाईप बस्ती के एक 11 वर्षीय युवक को गलतफहमी से घर में रखे सर्विस रिवाल्वर से लगी गोली. घायल युवक का नाम हेमन्त कुमार बताया जा रहा है. गोली युवक के पैर में लगी है. आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया है. युवक के पिता विनय कुमार तिवारी ने बताया कि घर में रखे सर्विस रिवाल्वर का ट्रिगर गलतफहमी में उनके बेटे से दब गया जिससे यह घटना हुई. फिलहाल बच्चे का ईलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जाता है कि घर पर पिस्तौल रखा था और बच्चा उस पिस्तौल से खेलने लगा जिसके बाद अचानक से ट्रिगर का लॉक खोल बच्चे ने ट्रिगर दबा दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई. घटना के बाद लगातार पिता अस्पताल जाता रहा लेकिन पुलिस को कोई जानकारी देर रात तक नही हो पाई थी. पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके नाद और भी सूचना आ सकती है.