
जमशेदपुर : जमशेदपुर में पहले आदित्यपुर से ब्राउन शुगर की खरीददारी कर ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती थी पर अब सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का भुइयांडीह इलाका ब्राउन शुगर का रिटेल अड्डा बनता जा रहा है. इसका खुलासा मानगो थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए शुभम कुमार सिंह और राकेश रजक ने किया है. गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती स्थित चटाई कॉलोनी में छापेमारी कर शुभम और राकेश को 19 पुड़िया ब्राउन शुगर से साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ शुरु की तो दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग भुइयांडीह से ब्राउन शुगर की खरीददारी कर लाते है और उसे इलाके में 200 से 250 रुपये में बेचते है. इधर मानगो पुलिस ने सीतारामडेरा पुलिस की सहायता से ब्राउन शुगर बेचने वाली मौसमी के घर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को मौसमी हाथ नहीं लगी पर पुलिस ने मौसमी के भाई को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने मौके से ब्राउन शुगर भी बरामद किया है जिसे एक माचिस की छोटी सी डिबिया में छुपाकर रखा गया था.
ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल गई पुतली की बहन है मौसमी
पुलिस जिस मौसमी की तलाश में छापेमारी करने गई थी वह ब्राउन शुगर के मामले में जेल गई पुतली की बहन है. पुतली के जेल जाने के बाद उसकी बहन ने उसका अवैध कारोबार संभाला. मौसमी आदित्यपुर से ब्राउन शुगर की खरीददारी कर लाती है और उसे अन्य लोगों को बेचने का काम करती है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही है.