
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास पिंटू यादव पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी मनोज विभार समेत साथ देने वाले 9 लोगों को जेल भेज चुकी है. इसी मामले में पुलिस ने काशीडीह निवासी पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. पुरुषोत्तम ने आरोपियों को भागने में मदद की थी. पिंटू ने ही आरोपियों को अपनी कार दी थी, जिसकी मदद से सभी आरोपी रांची भाग गए थे. बता दें कि 4 जून को सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास पिंटू यादव पर फायरिंग की गई थी. बीते दिनों ही पुलिस ने इस मामले में बीएच एरिया रोड नंबर 7 निवासी मनीष राजहंस, उलीडीह न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार पांडेय, काशीडीह रोड नंबर 9 निवासी गौरव विश्वकर्मा, छोटू कुमार, शास्त्री नगर कदमा निवासी मो आसिफ, सोनारी जंगली बस्ती निवासी सनी हेंब्रम और आदर्श नगर सोनारी निवासी चंदन पंडित शामिल थे.