
जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित आकाश टावर के चौथे तल्ले से कूद कर एक वृद्ध ने अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान चंद्रभान सिंह (87) के रूप में की गई है. वह आरा के विधायक रहे अमरेंद्र प्रताप सिंह के समधी थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उलीडीह पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पोती की शादी 30 नवंबर को होनी थी. मृतक के पुत्र मुन्ना सिंह ने बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वे लोगो फ्लैट के ही तीसरे तल्ले में किराए के फ्लैट में रहते हैं. 30 नवंबर को उनकी बेटी की शादी होनी थी. इसी को लेकर घर के सभी सदस्य व्यस्त थे. मंगलवार को वे अपने फ्लैट में अकेले थे. उन्होंने फ्लैट की बॉलकोनी में लगा सीसा तोड़ा औऱ फ्लैट से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली.