जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने चिटफंड के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. चिटफंड कंपनी चलाने वाले व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया व्यक्ति पूर्णा शंकर गांगुली है जो 47 वर्ष का है. इसको लेकर जमशेदपुर के मांगू थाना क्षेत्र में एक केस 26 जुलाई 2017 को दर्ज था. इस घटना के करीब 6 साल बाद अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. (नीचे भी पढ़ें)
मानगो थाना क्षेत्र की रहने वाली तरन्नुम नाज के द्वारा जाली कागजात बनाकर षड्यंत्र रच कर फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर आम जनता से करीब 43 लाख 20 हजार रूपये की ठगी करने तथा कंपनी बनाकर लोगों से रुपया ठगी करने के आरोप में एक शिकायत दर्ज किया गया था. इस मामले में पूर्णा शंकर गांगुली के खिलाफ पहले से केस दर्ज था लेकिन वह बार-बार अपना क्षेत्र बदल रहा था और फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसको गिरफ्तार किया.