
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में दो गैंग में गैंगवार के बाद स्थिति बेकाबू होता देख सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने इलाके में फ्लैग मार्च किया साथ ही घटना स्थल के आस पास पोलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. सिटी एसपी के फ्लैग मार्च से इलाके में थोड़ी शांति बनी हुई है. बता दे की शुक्रवार की दोपहर रविदास ने हेते गैंग के सियाल को गोली मारकर घायल कर दिया. बदला लेने के लिए हेते गैंग के लोगों ने रविदास के मौसेरे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
आजादनगर में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
जमशेदपुर के असादनगर थाना अंतर्गत कबीर कॉलोनी निवासी तनवीर अख्तर (32) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर तनवीर के परिजन उसे टी एम एच ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया की तनवीर दूध का व्यापार करता थे. एक हफ्ते पहले कपाली स्थित अपने मायके चली गई थी जिसको लेकर तनवीर अवसाद में रहता था. शुक्रवार की दोपहर वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. जब परिजन उसके कमरे में गए तो उसका कमरा अंदर से बंद पाया. दरवाजा तोड़ने पर देखा की तनवीर फंदे से लटका हुआ था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
टेल्को में दो पक्ष आपस में भिड़े, दो भाई घायल
जमशेपदुर के टेल्को थाना अंतर्गत खडंगाझार में शुक्रवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में दो भाई गंभीर रूप आई घायल हो गए. घटना के बाद दोनों भाइयों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां दोनो का इलाज कराया गया. घायलों मे तनवीर आलम और उसका भाई परवेज आलम शामिल है. दोनों के सिर पर कड़ा से वार किया गया है. घटना के संबंध में तनवीर आलम ने बताया की बसर में रहने वाले सोनू माझी ने उनके साथ गाली गलौज की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोनू ने उन्हें मारपीट कर धायल कर दिया. इधर सूचना पाकर टेल्को पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.