
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में गुरुवार की रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में स्थानीय निवासी सरफराज को चोट आई थी, जबकि सरफराज के साथी आमिश और गुलफाम को भी हल्की चोटें आई थी. घटना के बाद सरफराज को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर शुक्रवार को सरफराज के परिजन घटना के आरोपी मकसूद के घर पहुंचे और उसके घर पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कमरुद्दीन नामक युवक को चोट आई है. इधर इलाके में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी की तीन टुकड़ियों को तैनात कर दिया, हालांकि देर शाम तक क्यूआरटी को वहां से हटा दिया गया. फिलहाल तनाव को देखकर कुछ पुलिस बल मौके पर तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार सरफराज गुलफाम का सदस्य है. लगभग एक माह पहले गुलफाम गैंग ने मकसूद के साथ मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए मकसूद ने सरफराज की पिटाई कर दी. शुक्रवार को टीएमएच में सरफराज की स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे कोलकाता ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सरफराज के बयान पर मकसूद और अन्य छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.