jamshedpur-connecting-road-jaam-जमशेदपुर को जोड़ने वाली डोबो सड़क को ग्रामीणों ने लाश के साथ किया जाम, सड़क हादसे में हुई मौत के बाद नहीं मिला परिजनों को मुआवजा, पुलिसवालों को भी ग्रामीणों ने खदेड़ा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर को सरायकेला-खरसावां और एनएच 33 से जोड़ने वाली अहम डोबो पुल से होकर गुजरने वाली कमारगोड़ा सड़क को स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. दरअसल, बुधवार की रात को एक 407 गाड़ी की चपेट में आने से कमारगोड़ा के रहने वाले करीब 35 वर्षीय जहलदा कुंभकार की मौत हो गयी थी. मौत होने के बाद हंगामा हुआ था. उस वक्त स्थानीय पुलिस ने कहा था कि लेकिन अब तक ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही किसी तरह की राहत दी गयी. गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे जब शव को पोस्टमार्टम कराकर लाया गया तो फिर घरवालों ने लाश को बीच सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. इन लोगों ने सड़क जाम कर दिया. (नीचे देखे पूरी खबर)

साथ में पूरे गांव के लोग थे. लोगों का डिमांड था कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाये. घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक मुआवजा नहीं दिया गया. इन लोगों ने कहा है कि जब तक स्थानीय विधायक मामले को लेकर कोई फैसला नहीं कराते है तब तक वे लोग चुप नहीं बैठने वाले है. इस दौरान पुलिस ने कोशिश की कि गांववालों को वहां से जाम से हटा दें, लेकिन लोगो नहीं माने. पुलिस को वहां से पीछे हटना पड़ा. इस बीच उस सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लोगों के आने जाने को रोक दिया गया. लोग जाम में फंसे हुए है. लोगों ने ईंचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो से संपर्क किया है. इन लोगों ने कहा है कि जब तक मुआवजा को लेकर किसी तरह का जब तक फैसला नहीं होता है, तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे. शव को सड़क के बीचोबीच रखकर इन लोगों ने विरोध दर्ज कराया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!