
जमशेदपुर/चाईबासा : झालसा के निर्देश पर जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुयल मोड में किया गया. इस जेल अदालत में कुल नौ केस की सुनवाई हुई, साथ ही विभिन्न मामलो में सजा काट रहे चार कैदी को जेल से रिहा भी किया गया. जेल अदालत में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, एसीजेएम सह डालसा के प्रभारी सचिव चन्द्रभानु कुमार एवं एसडीजेएम रंजय कुमार व अन्य न्यायायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन सुनवाई की.
दूसरी ओर, पश्चिम सिंहभूम जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भी लोक अदालत लगाया गया. इसके तहत सात बंदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया गया. गूगल मीट के जरिये इसकी सुनवाई हुई. इस मौके पर लोगों को बताया गया कि उनको क्या अधिकार मिलना चाहिए और क्या क्या किया जा सकता है. इस मौके पर एलएलडीसी के अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद दास ने बंदियों को कानूनी जानकारी प्रदान की. इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजश्री अपर्णा कुजूर, रेलवे मजिस्ट्रेट राजीव सिंह और एसडीजेएम सदर तौसीफ मिराज मौजूद थे.