
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी झामुमो नेता उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को एडीजे 13 की अदालत में जमानत पर जेल से बाहर पांच आरोपियों का बयान दर्ज किया गया. सभी आरोपियों ने कहा की जिस होटल में उपेंद्र सिंह के हत्या की योजना बनी थी, इस होटल संचालक अनिल सिंह को वे लोग नही जानते. जबकि मामले के आईओ द्वारा अदालत को बताया गया था कि सभी ने हत्या की योजना बर्मामाइंस के सुनसुनिया गेट के पास अनिल सिंह के होटल में बनाई गई थी. इस मामले में हरजीत सिंह उर्फ बलबीर, अजय यादव, अविनाश श्रीवास्तव, संजय सिंह और पंकज सिंह का बयान दर्ज किया गया. बता दे की उपेंद्र सिंह की 30 नवंबर 2016 को कोर्ट परिसर के बार एसोसिएशन भवन के दूसरे तल्ले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वे अदालत परिसर के दूसरे तल पर बार भवन में अपने वकील के चैंबर में कुर्सी पर बैठे थे. पीछे से दो अपराधियों ने आकर गोली मारी थी.