जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट के जिला न्यायालय राजेंद्र प्रसाद की अदालत ने झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रोड़िया सोरेन, आस्तिक महतो, बाबर खान, आनंद बिहारी दुबे, सुनील महतो मिता और बिनोद डे को बरी कर दिया. 20 दिसंबर 2011 को बिष्टुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. यह आरोप था कि जमशेदपुर के डीसी ऑफिस के समक्ष लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया था. इससे यातायात प्रभावित हो गया था. घंटों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसको लेकर पुलिस ने रोडिया सोरेन, बाबर खान, आस्तिक महतो, आनंद बिहारी दुबे, सुनील महतो, बिनोद डे के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया था. इस विषय पर बाबर खान वा आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि भारत का संविधान से बड़ा कोई नहीं हम तमाम भारतवासियों को न्यायालय की प्रक्रिया पर विश्वास करते हैं, जो निर्णय न्यायालय ने सुनाया वो आशा के अनुरूप है. इस इस मामला में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जाहिद इकबाल, जयंत डे, शिव कुमार ने केस की पैरवी की थी.