jamshedpur-court-मुसाबनी : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप से सरस्वती शिशु हाई स्कूल का प्राचार्य साक्ष्य अभाव में बरी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुसाबनी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल के आठवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपी प्राचार्य जय प्रकाश चौधरी को एडीजे पांच स्पेशल पोस्को कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने गुरुवार को साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया है. प्राचार्य पर स्कूल के आठवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप था. प्राचार्य पर आरोप अदालत के समक्ष साबित नहीं हो सका. मामले में छह लोगों की गवाही हुई थी. सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए. घटना 16 मार्च 2021 को दिन के 11 बजे की है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा की मां ने मुसाबनी थाना में प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का कहना था कि प्राचार्य ने उसे अपने कक्ष में उपस्थिति और फीस के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था. कक्ष से लौटते समय प्राचार्य ने शरीर को स्पर्ष करते हुए व्हाट्सएप में फोटो भेजने के लिए कहा था. इसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से की थी, जिसके बाद मामला थाना तक पहुंचा था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!