जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच33 स्थित चाचा भतीजा होटल के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. इधर पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक भीख मांग कर गुजारा किया करता था. घटना के बाद शव के ऊपर से कई गाडियां गुजर गई पर किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान हुई है.