
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर में एक चाची ने अपने 3 वर्षीय भतीजे के हल्ला गुल्ला करने से परेशान होकर उसे 2 तल्ले से नीचे फेंक दिया. इस घटना में भतीजा आदित्य कुमार घायल हो गया. इधर घटना के बाद आदित्य की मां सोनी देवी ने इसकी सूचना अपने पति सुनील साव को दी. सूचना पाकर दोनों के आदित्य को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में सोनी देवी ने बताया कि उसकी जेठानी अर्चना देवी उनके बच्चे से चिढ़ती है. वह आदित्य के घर में हल्ला गुल्ला करने से परेशान रहती है. इसके पहले भी वह उसे मारती पिटती रहती है. शनिवार को आदित्य घर पे खेल रहा था इसी बीच गुस्से में आकर जेठानी ने उसे दूसरे तल्ले से नीचे फेक दिया. फिलहाल बच्चे का इलाज किया जा रहा है.