जमशेदपुर : डीआईजी राजीव रंजन के ट्रांसफर होने के बाद जमशेदपुर में एक बार फिर नशे का कारोबार हावी होने लगा है. शहर के बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गई. जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत राम मंदिर के पास पुलिस ने मंगलवार दोपहर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़ाए गए लोगों में ब्राउन शुगर बेचने वाली आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी रेशमा खातून, सिदगोड़ा निवासी रोहित कुमार मिश्रा और अमित राज शामिल है. रोहित कुमार मिश्रा शहर के एक डीएसपी के चालक का बेटा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में आदित्यपुर से एक महिला ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आने वाली है. रोहित और अमित ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस ने तीनो को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने रेशमा खातून के पास से 113 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1040 रुपया बरामद किया है. बाजार में इसका मूल्य लगभग 20 हजार रूपए बताया जा रहा है. वहीं डीएसपी के चालक के बेटे के द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री करता था. इधर सीतारामडेरा पुलिस ने भी भुईयांडीह बल्ले कॉम्प्लेक्स के पास से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ हमन सांडिल को गिरफ्तार किया है. इधर बुधवार देर शाम साकची पुलिस ने भी कुलसी रोड में छापेमारी कर 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.