जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील के पार्किंग में ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती निवासी सुभम कुमार साव को 10 से 12 की संख्या में आए युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. सभी युवक लाठी डंडा और हथियार से लैस थी. युवकों ने सुभम की पिटाई की और उससे रुपए और मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए. सुभम के साथियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. सुभम ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ खड़ा था. अचानक से पीछे से हरीश सिंह के सहयोगी अनिल सिंह और राजेश सिंह उर्फ नेता के साथ अन्य 10 से 12 लोग मौके पर पहुंचे और उस पर वार करने लगे. सभी के पास लाठी डंडा और रॉड था. उनमें से कुछ के पास हथियार भी था. सभी उसपर वार करने लगे. सुभम सिर पर गहरी चोट आई है इसके अलावा उसका पैर भी टूट गया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]