jamshedpur crime – सोनारी में अपराधियों का हमला, एक गंभीर, दो घायल, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी जीतेन्द्र सिंह और उनके परिवार को मारकर घायल कर दिया. इसको लेकर सोनारी थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया है. जितेंद्र सिंह का सिर फट गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्य शुभम, अंज, धर्मशिला समेत अन्य को भी पीटकर घायल कर दिया. (नीचे देखे पूरी ख़बर)

एफआईआर में बताया गया है कि वे लोग होली खेल रहे थे इसी दौरान भैंसा और टमाटर नामक दो युवक 15 साथियों के साथ आए और उन पर हमला कर दिया. सभी लोग चाकू भुजाली समेत अन्य हथियारों से लैस थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!