जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत जंगली बस्ती निवासी नयन सिंह (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना उसकी मां को तब लगी जब वो गुरुवार की सुबह उसके कमरे में गई. मां ने देखा की नयन फंदे पर लटका हुआ है. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा होने लगे. इधर सूचना पाकर सोनारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त था. वह अपनी मां के साथ ही रहता था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
सीतारामडेरा से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर से साथ दो धराए
सीतारामडेरा पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर से साथ विकास कौर उर्फ भिंडी और साहिल भुंईया उर्फ संदीप भुंईया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ने जांच के क्रम में दोनों के पास से कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों इलाके में ब्राउन शुगर बेचते है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ब्राउन शुगर बेचने के एक पुराने मामले में पुलिस ने चंदन गिरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.