जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को भगाने के आरोपी गोलमुरी बजरंग नगर निवासी चिंटू उर्फ कमल चौबे को पुलिस ने जेल भेजा है. घटना 5 जुलाई की है. घटना के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस ने दूसरे दिन ही नाबालिग को बरामद कर लिया था पर युवक फरार चल रहा था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
गोलमुरी में महिला के साथ मारपीट कर मोबाइल की छिनतई
गोलमुरी थाना अंतर्गत जोन नंबर 7 निवासी तनजीर कौर ने राजवीर कौर उर्फ राजू, कुलदीप कौर और जसप्रीत कौर पर मारपीट कर मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार घटना 25 अगस्त के दोपहर की है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
गोविंदपुर मारपीट मामले में दोनो पक्ष के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
गोविंदपुर पुलिस ने मारपीट मामले में दोनो पक्ष के पांच आरोपियों को जेल भेजा भेजा है. एक पक्ष से जगदीश गगराई और राजू कंडेयाम को जेल भेजा गया है वहीं दूसरे पक्ष से डॉक्टर कर्मकार, बबलू कर्मकार और साधु कर्मकार को जेल भेजा गया है. इस मामले में दोनो पक्ष द्वारा थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. घटना बुधवार रात की है.