

जमशेदपुर : जमशेदपुर की साकची पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दाईगुटू निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. संतोष पर आरोप है कि उसने तीन लैपटॉप भाड़े पर लेकर ना तो पैसे दिए और ना ही लैपटॉप लौटाया. इस मामले में साकची थाना में 8 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

रुपए का गबन करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी राहुल सिंह को मुंबई की कशीमीरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई. मिली जानकारी के अनुसार राहुल मुंबई के किसी होटल में काम करता था जहांसे उसने रुपए और कागजात का गबन किया था. वह एक साल से फरार चल रहा था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
मानगो से गायब किशोर को पुलिस ने किया बरामद
मानगो के महावीर कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय पवन ठाकुर को पुलिस ने मानगो के गुरुद्वारा बस्ती से बरामद कर लिया है. गुरुद्वारा बस्ती में वह अपने एक साथी के साथ था. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस में लगा दिया था. उसने अपना मोबाइल का सिम कार्ड बदला जिससे पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी हुई. पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर उसे डांटती थी जिससे तंग आकर वह घर से भाग गया था.