
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत टूईलाडूंगरी निवासी साज़ीदून निशा ने ने अपनी ननद रहना बेगम पर घर में नही घुसने देने और रुपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए गोलमुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार साजीदून के पति को मौत पूर्व में हो चुकी है. पति की मौत के बाद घर का कुछ हिस्सा उसे मिला. अब ननद ने घर पर कब्जा कर लिया है. घर में घुसने देने के लिए 40 लाख की मांग कर रही है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
साकची में एकमत होकर मारपीट करने का मामला दर्ज
साकची थाना अंतर्गत आम बागान मस्जिद के पास मानगो निवासी अजहर हसन के साथ मारपीट की गई. इस मामले को लेकर अजहर ने साकची थाना में राहिल आजाद, मो कासिम, सैफ अली और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर की है. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.