
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अलकोर होटल में रविवार की रात एक समारोह के दौरान गैस रिसाव से हुई दुर्घटना के मामले में जे राजीव द्वारा बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जे राजीव ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि रविवार की रात होटल अलकोर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई थी. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
टाटा स्टील कंपनी परिसर से चोरी करते पकड़ाया, गया जेल
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत टाटा स्टील कंपनी परिसर में चोरी करते जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो सुनवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ 130 किलो लोहा भी बरामद किया है. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में परमजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
परसुडीह से गायब नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा से गायब नाबालिग युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बस्ती के ही गुरुचरण प्रमाणिक के घर से उसे बरामद किया. मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया और आरोपी गुरुचरण प्रमाणिक को जेल भेज दिया गया. बता दें कि खकड़ीपाड़ा से 6 फरवरी को नाबालिग का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया है.