जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत तांगा लाइन निवासी अलिसा नकवी ने अब्दुल रहीम, इमरान, सलीम, मुबीन, हाफिज, और अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना और छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
सुंदरनगर थाना अंतर्गत लाइन टोला निवासी मनका हेंब्रम की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना रविवार सुबह छह बजे की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
मानगो से स्कूटी चोरी करने वाले दो चोर गए जेल
मानगो पुलिस ने जवाहरनगर रोड नंबर 13बी से इस्तियाक अहमद की बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चोरों में हयात नगर निवासी मो जाहिद अंसारी और बिक्की शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही में चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. रविवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.