
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक आयुक्त, उत्पाद के निर्देश पर विभाग की टीम ने बोड़ाम और सीतारामडेरा में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने मौके से अवैध विदेशी शराब बेचते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में बोड़ाम थाना क्षेत्र निवासी काजली महतो और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र निवासी सुनीता दास शामिल हैं. विभाग की ओर से काजली महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि सुनीता पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उस पर जुर्माना लगाया गया है. दोनों के पास से लगभग 25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
छिनतई और मारपीट मामले में 10 माह से फरार आरोपी के घर पुलिस ने लगाया इश्तेहार
जमशेदपुर के सोनारी स्थित नर्स क्वार्टर के पास मारपीट कर छिनतई करने के मामले में फरार आरोपी ग्वाला बस्ती निवासी करण सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. अगर अब भी वह पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करेगा, तो पुलिस उसके खिलाफ कुर्की के लिए आगे की कार्रवाई करेगी. करण के खिलाफ 17 मार्च 2020 को संतोष सिंह ने मारपीट का आरोपी लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था. संतोष के अनुसार 17 मार्च की रात को करण ने उस पर चाकू से हमला किया और छिनतई कर फरार हो गया. पुलिस को तब से करण की तलाश है. 10 माह बाद अब पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया है.