
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत मिनी बस स्टैंड के पास पुलिस ने एक कार पर सवार होकर जा रही 10 युवती और एक युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग कदमा में अपने साथी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे है. इस मामले में पुलिस सभी के पकड़कर थाने ले गई जहां पुलिस कार मालिक के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
सीतारामडेरा मारपीट मामले में दोनो पक्ष की ओर से लिखित शिकायत
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में घुसकर बुलबुल भुईयां के घर पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले के बाद आरोपी कांडी के घर पर भी दूसरे पक्ष ने जाकर तोड़फोड़ की. इस मामले को लेकर दोनो पक्ष सीतारामडेरा थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
लॉकडाउन का उल्लंघन कर मैरेज हॉल में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने को कार्रवाई
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक स्थित सेलिब्रेशन इन मैरेज हॉल में लॉक डाउन का उल्लंघन कर शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने हॉल संचालक संतोष कुमार यादव और आयोजक चंद्रशेखर गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिए. दोनो को थाने से जमानत दे दी गई.