
मारपीट के पुराने मामले में गोविंदपुर से एक गया जेल
गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेडा में बीते दिनों जमीन विवाद में हुए मारपीट में पुलिस ने नामजद आरोपी महेश चंद्र को जेल भेज दिया है. इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दो नामजद आरोपियों के अलावा अन्य लोग अभी भी फरार है. बता दे कि जमीन विवाद को लेकर जोजोबेड़ा निवासी नारायण शेखर को रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया गया था. घायल को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था.
बर्मामाइंस में दुकान का छप्पर तोड़ हजारों की चोरी
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास मंतोष कुमार के जनरल स्टोर में चोरी कर ली गई. चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना मंतोष को तब हुई जब वो दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा की दुकान का सामान बिखरा पड़ा है और दुकान का छप्पर टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मंतोष के अनुसार दुकान में नकद समेत 40 हजार रुपए सामानों की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी दुकान में चोरी हुई थी.