

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत बगानशाही रोड नंबर 9 निवासी आरआर वर्षीय अब्दुल सुभान को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. अब्दुल पर उसकी पत्नी ने तीन तलाक देते हुए दूसरी शादी करने के मामले पर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नाबालिग को शादी को नियत से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने एक को भेजा जेल
आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक निवासी एक नाबालिग का शादी की नियत से अपहरण करने के मामले में पुलिस पड़ोस के रहने वाले प्रभाकर कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है. पुलिस ने उसके पास से नाबालिग को भी बरामद किया है. प्रभाकर को पुलिस ने बोडाम से गिरफ्तार किया. शनिवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और नाबालिग को सकुशल परिजनों को सौंप दिया.
बिस्टूपुर में महिला से चेन छिनतई करने वाले अपराधी दूसरे राज्य के, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
शनिवार को डीआईजी राजीव रंजन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते दिनों बिस्टूपुर मेन रोड में एक महिला से छह लाख छिनतई के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. दोनों अपराधी दूसरे राज्य के है. पुलिस ने छिनतई में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है, जल्द ही दोनो की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.