
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर स्थित सामुदायिक भवन के बाद आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मामले में एक पक्ष से जीवन नामक युवक घायल हो गया. जीवन ने लालू पर चापड से मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है. इस मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है.
गांजा को ओड़िशा से बागबेड़ा और फिर रोहतास ले जाने वाले थे युवक, पुलिस ने भेजा जेल
साकची थाना अंतर्गत जुबली पार्क के पास रांची से आई एनसीबी की टीम के द्वारा छापेमारी कर 7 क्विंटल गांजा के साथ चार लोगों को पकड़ा था. पकड़ाए युवकों में रोहतास निवासी कृष्णा चौधरी और विकास कुमार जबकि बागबेड़ा निवास दीपक कुमार वो परसुडीह निवासी अर्जुन कुमार यादव शामिल थे. जांच में यह बात सामने आई है कि सभी ओड़िशा से गांजा लेकर शहर पहुंचे थे. यहां बागबेड़ा में कुछ माल उतारने के बाद बाकी माल को रोहतास ले जाना था. फिलहाल पुलिस ने यह बात नही बताई कि गांजा कहां जा रहा था.
एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से बैट्री चोरी करने वाला धराया
एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित एनएच किनारे खड़े एक ट्रेलर से बैट्री चोरी करते एक युवक को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाना ले गई. युवक की पहचान उलीडीह निवासी रौनित बोयपाई के रूप में की गई है. पुलिस शुक्रवार को उसे जेल भेजेगी.
बालीगुमा में नाली को लेकर पड़ोस में रहने वाले फूफा के परिवार से विवाद के बाद युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा निवासी एक्स आर्मी मैन शंभू नाथ तिवारी की 23 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे घर पहुंचे. वे शालिनी को इलाज के लिए ब्रह्मानंद अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में भाई आशीष कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके फूफा कृष्णकांत ओझा से नाली को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान फुफेरे भाई गौतम, गणेश और फुफेरी बहन सोनी मिश्रा के साथ मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद उनकी मां को हार्ट अटैक आया था. मां को इलाज के लिए ब्रह्मामंद अस्पताल लेकर गए. जब उसने बहन को फोन किया तो उसने फोन नही उठाया. उसने फुफेरी बहन को फोन कर देखने को कहा. जब फुफेरी बहन ने घर जाकर देखा तो उसने फांसी लगा ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.