

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित कदमा की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने मानगो के समतानगर निवासी सिद्धार्थ नंदी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिद्धार्थ के पास ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को नाबालिग का मेडिकल करवाया है. कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि 19 जनवरी को सिद्धार्थ ने नाबालिग को भगा लिया था. परिजनों ने अपने स्तर से दोनों को खोजने का प्रयास किया. जब दोनों नहीं मिल पाए तो परिजनों ने पुलिस की मदद की. पुलिस ने दोनों को सिद्धार्थ के घर से बरामद कर लिया. सोमवार को पुलिस ने सिद्धार्थ को जेल भेज दिया.

मारपीट कर चोरी का प्रयास करने में 6 लोगों पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई पुल के पास जुगसलाई निवासी राजू जयसवाल के साथ मारपीट करने और रुपये की चोरी करने के मामले में राजू ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. राजू ने जुगसलाई निवासी मो खुर्शीद उर्फ याकूब, राम परवेस कुमार, मनीष, गौल, ऋषि और एक अन्य पर आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में राम परवेस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया.
टाटा स्टील से तांबा तार चोर धराया, गया जेल
टाटा स्टील के एक्सचेंज गेट के पास तांबे का तार चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. टाटा स्टील के गार्ड ने उसके पास से चोरी किया हुआ 16 किलो तांबे का तार बरामद किया है. उसे बिष्टुपुर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार किए गए चोर का नाम एजाज खान है. वह बिष्टुपुर के रामदास भट्टा का रहने वाला है. इस मामले में टाटा स्टील के अधिकारी मजरुल बारी के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
करनडीह चौक से पैदल मार्च करने वालों पर मामला दर्ज
जमशेदपुर के परसूडीह स्थित करनडीह चौक पर किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर पैदल मार्च करने वालों के खिलाफ परसूडीह थाने में लॉकडाउन का उलंघ्घन करने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला प्रभारी अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. इस मामले में कांग्रेस नेता बलजित सिंह बेदी, सुरेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, अजय सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.