
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत खूंटाडीह को रहने वाली एक नाबालिग गायब है. इस संबंध ने नाबालिग के परिजनों ने सोनारी थाना में नाबालिग को शादी की नियत से अपहरण करने का मामले दर्ज करवाया है. शिकायत के अनुसार उनकी पुत्री आठ दिसंबर को घर से टहलने की बात कहकर निकली थी पर उसके बाद वापस नहीं आई. शिकायत के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई है. इधर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली गीतांजली भी मंगलवार से घर से गायब है, वह दिल्ली की एक कंपनी में काम करती है और 19 नवंबर को ही घर आई थी. मंगलवार शाम वह लैपटॉप बनवाने की बात कहकर घर से निकली थी फिर वापस नहीं आई. दूसरी ओर, पटमदा में हुए सड़क हादसे को लेकर लावा गांव के रहने वाले सुशील कालिंदी के बयान पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया है. इसी तरह बिरसानगर थाना में सीतारामडेरा भुइयाडीह शितला मंदिर के रहने वाले नेहरू लाल ने बिरसानगर जोन नंबर 3 के 127 नंबर मकान के आगे से उनकी हीरो होंडा स्पलेंडर संख्या जेएच05एवी-0639 की चोरी कर ली. दूसरी ओर, डुमरिया थाना में डुमरिया नयाग्राम के रहने वाले गंगाराम माहली उर्फ गंगा राम मुर्मू के बयान पर साधु सेन महाली और प्रिया महाली (मुसाबनी के रहने वाले) के खिलाफ धमकी देकर रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर गाली गलौज करने का एक मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, गोलमुरी के केबुल कंपनी में लोहा की चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पकड़ा गया व्यक्ति ठेले पर लोहा की चोरी कर रहा था. उसके पास से डेढ़ क्विंटल लोहा बरामद किया गया है. पकड़ा गया व्यक्ति साकची लाइन नंबर 6 का रहने वाला है, जिसको सूचना के आधार पर गोलमुरी पुलिस ने बजरंगनगर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया.