

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत डंपिंग यार्ड में शुक्रवार की रात सोमा मुंडा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में शिवा पिंगुआ और उसका नाबालिग साला शामिल है. दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल किया है. इस मामले में मृतक की पत्नी चांदनी पूर्ति के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दोनों को थाना में ही रखा है. रविवार को दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.


8 किलो गांजा के साथ बस स्टैंड से एक गिरफ्तार
सीतारामडेरा पुलिस ने बस स्टैंड से शुक्रवार की शाम 8 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक में ओड़िशा का छेलागढ़ा निवासी सुनम बदरैयतो है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध ने थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग ओड़िशा से गांजा लेकर पटना की ओर जा रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस टीम तैयार का छापेमारी कर गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.